
पेलावल थाना ओ पी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के तबादले से स्थानीय लोग निराश देखे जा रहे हैं। अभिषेक कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में पेलावल में शांति व्यवस्था व अपराध नियंत्रण में क्षेत्र में अच्छी पहचान बना चुके थे। अपराधियों पर कानूनी नकेल कसने में उन्होंने बढ़चढ़कर काम किया। अवैध बालू उठाव पर भी उन्होंने पूरा लगाम लगाया। उनके स्थानांतरण की सूचना पर स्थानीय लोगों ने कहना है कि अभिषेक कुमार सिंह के काम करने के तरीके हमेशा याद आएंगे। बता दे कि इन्होंने पेलावल क्षेत्र में नशा और जुआ के मामले में बहुत बड़ी-बड़ी कार्रवाई की है जिससे आज इस क्षेत्र में नशा खत्म होता हुआ दिखता जा रहा था अब देखना यह है कि उनके जाने के बाद भी क्या यही स्थिति बनी रहती है और इनका कार्यकाल अब तक के पेलावल थाना प्रभारी में सबसे लंबा कार्य इनका था इन्होंने क्षेत्र की दशा तो सुधारी ही,साथ ही साथ अपने पेलावल थाना की दशा को भी काफी हद तक सुधार दिया। आज इनके कार्यकाल में लोग आम जनता निर्भीक होकर कोई भी अपनी समस्या को लेकर आती थी जो इस तरह का सुधार पहले कभी नहीं था इनके कार्यकाल में मानो जैसे अपराध लिप्त हो गया हो यह बात पूछने पर ग्रामीण लोगों द्वारा बताई गई।
Leave a comment