रामगढ़-हजारीबाग सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी ए साइडिंग में सीसीएल के निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टिंग कंपनी जय अंबे रोड लाइन के कर्मचारी के साथ बीते दो दिनों से अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मार-पीट करने से दहशत का माहौल कायम है और इसी दहशत के कारण यहां दो दिनों से ट्रांसपोर्टिंग का काम भी बंद है। बताते चलें कि जय अंबे रोड लाइन ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा गिद्दी साइडिंग क्रेशर से सेंट्रल सौंदा रेलवे साइडिंग में कोयला गिराने का कार्य किया जा रहा था । जिस बीच घात लगाए अज्ञात अपराधकर्मियों ने गिद्दी कोयला क्रेशर में लोडर आपरेटर और हाइवा ड्राइवर के साथ मारपीट की घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। पूरे घटनाक्रम को लेकर जय अंबे रोड लाइन कंपनी के कर्मचारी ने गिद्दी थाना में इसकी जानकारी दी गई है। वहीं इस मामले संबंधित मिडिया द्वारा गिद्दी थाना प्रभारी से संपर्क का प्रयास भी किया गया लेकिन किसी कारणवश उनसे बात नहीं हो पाई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस घटनाक्रम के बाद जय अंबे रोड लाइनकंपनी के कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ हुआ जिस कारण 13 तारीख और आज 14 नवंबर तक यहां पूरी तरह कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग काम बंद है।
Leave a comment