रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पंचायत सचिवालय स्थित AJKSS बरका सयाल एरिया क्षेत्रिय कमेटी का एक आवश्यक बैठक रखी गई। जिसका अध्यक्षता AJKSS के सचिव संजय मिश्रा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन की मजबूती प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही 26 जुलाई को महाप्रबंधक कार्यालय सयाल में होने वाली महा धरना की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।होने वाले महा धरना के मुख्य अतिथि आखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी होंगे। वशिष्ठ अतिथि केंद्रीय सचिव सतीश सिन्हा होंगे जिसकी तैयारी यूनियन के सदस्यों द्वारा की जा रही है।
Leave a comment