लोहरदगा ब्यूरो सद्दाम खान के रिपोर्ट
समाज के विकास में बड़ी भूमिका निभाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करें विद्यार्थी – अलीरजा अंसारी
अंजुमन इस्लामिया सुंदरू ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक/इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

कुड़ू:प्रखंड क्षेत्र के सुदरू गांव में अंजुमन इस्लामिया सुंदरू के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मैट्रिक परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन के सदर मौलाना प्रवेज साहब ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने कहा कि समाज की बेहतरी की सोच रखने वाला, अनुशासित, परिश्रमी और सदैव सीखने के लिए अभ्यासरत विद्यार्थी से समाज को बड़ी उम्मीदें रहती हैं। मैट्रिक परीक्षा परिणाम के बाद सोच-विचार कर आगे कैरियर का चुनाव करना चाहिए। आज बहुत सारी रोजगार परक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं जिसे करने के बाद सम्मानजनक रोजगार हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सारी पढ़ाई के बावजूद व्यक्ति को नैतिक और चारित्रिक गुणों से लैस होना सबसे ज्यादा जरूरी है तभी समाज को फायदा हो सकेगा। इसके पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर अंजुमन इस्लामिया सुंदरू के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्य अतिथि अलीरजा अंसारी का जोरदार स्वागत किया।तत्पश्चात मशहूर शायर कारी नेसार दानिश ने “बच्चों को पढ़ाओ” नज्म पढ़कर उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में अलीरजा अंसारी ने युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाकर आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कडी मेहनत करने की सलाह छात्र-छात्राओं को दी।कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अंजुमन इस्लामिया सुंदरू के सेक्रेटरी मास्टर रिजवान असद ने कहा कि क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करने और उनकी उर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए अंजुमन सदैव प्रयत्नशील रहा है। कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक हसन अंसारी, मौलाना इस्हाक, मो. नौशाद ने विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर संभावनाओं की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी।।कार्यक्रम का संचालन हाफिज मंजर इमाम एवं धन्यवाद प्रेषण अंजुमन के संरक्षक शमसुल अंसारी ने किया। मौके पर खजांची हाफिज अख्तर, पूर्व सचिव जसीम अंसारी, शाईन पब्लिक स्कूल सुंदरू के प्रधानाचार्य अल्ताफ हुसैन, वकील खान, सुशील उरांव, अर्जुन बैठा, तौजिर अंसारी,आसिम अंसारी, इंटर साइंस की परीक्षा में राज्य स्तर पर पांचवी रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा तस्कीन कौसर सहित कई छात्र-छात्राएं और सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।
Leave a comment