रामगढ़ जिले के बलकूदरा ओपी जिंदल स्कूल में 16वां वार्षिक उत्सव ‘अभिनंदन’ का भव्य आयोजन किया गया। जेएसपी के नए प्लांट हेड आर के अजमेरिया,मैडम नंदा, एचआर हेड सुभाष चंदेर, प्राचार्य गुरुदत्त पांडेय, उप प्रचार्य पीके डे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए आर के अजमेरिया ने अपने भावोद्गार में कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी विद्यालय का आईना होता है। इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करते हैं। साथ ही इनके कार्यक्रम कुछ ही घंटो में विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों को प्रदर्शित कर देते हैं।इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि आर के अजमेरिया, मैडम नंदा, सुभाष चंदेर, शिशुपाल सिंह आदि जेएसपीएल के अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया
।मौके पर विद्यालय के नए प्राचार्य गुरुदत्त पांडेय ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें इन्होंने विद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों व आगामी सत्र की शैक्षणिक क्रिया-कलाप की रूपरेखा अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दशम में स्वप्निल कुमार -95.8% , अक्षय आनंद – 95.8%, आदित्य कुमार – 95.2% प्राप्त किया जबकि बारहवीं विज्ञान में शुभम कुमार सिंह- 96.2%, दिव्या कुमारी -93.6%, विनय प्रभाकर – 93.2% तथा वाणिज्य में अंजलि प्रसाद – 95.8%, ग्रेसी भारती -93.4,अनमोल – 87.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।प्राचार्य ने पुनः कहा कि आगामी सत्र में विद्यालय नए जोशो-खरोश के साथ आपके समक्ष होगा। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नए विजन का शुभारंभ किया जा चुका है, जो नए सत्र में दृष्टिगोचर होगा। इसका लाभ हमारे नौनिहालों को समुचित रूप से प्राप्त होगा। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र आदित्य सिंह को नीट 2021-22 में सफल होने पर मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं इसरो में रिशिका अग्रवाल और विज्ञान मंथन में ओम कुमार सिन्हा व नचिकेत कुमार तथा कराटे में अव्वल प्रर्दशन के लिए वंश पाठक को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।वार्षिकोत्सव में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभागिता सुनिश्चित की। विद्यालय के हेड बॉय सिद्धार्थ गौतम व हेड गर्ल पृशा वर्मा ने वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का आकर्षक एवं सफल संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से किया। बच्चों का डांस बना आकर्षण का केंद्र———————————————वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसका आरंभ स्वागत गीत, गणेश व सरस्वती वंदना से किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा ‘गलती से मिस्टेक’ व ‘लव यू जिंदगी’ डांस आकर्षण का केंद्र बना। इसके अलावा समूह गान व नृत्य प्रस्तुत किये गये। साथ ही भांगडा, गुजराती, बांग्ला, नागपुरी आदि नृत्यों ने आये हुए दर्शकों का मन मोह लिया। हिंदी नाटक ‘नया सवेरा’ व ‘उदयपुर की ट्रेन’ एवं अंग्रेजी नाटक ‘मोबाइल:मैजिक और मेस’ के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी अभिनय प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
Leave a comment