प्राथमिक शिक्षकों में अंतर जिला हस्तांतरण में हो रहे विलंब को लेकर बड़का गांव विधायक अंबा प्रसाद से गुहार लगाया है. जुलाई 2023 में प्लस टू, हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूल के 1400 शिक्षकों ने अंतर जिला हस्तांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. प्लस टू और हाई स्कूल में अंतर जिला हस्तांतरण कर दिया गया है. अभी भी प्राथमिक शिक्षकों का फाइल लटका हुआ है. इसे लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने विधायक अंबा प्रसाद को आवेदन दिया है ताकि जल्द से जल्द सरकार कार्रवाई करे. शिक्षकों का कहना है कि दूरस्थ और दूसरे जिले में जाकर काम करना चुनौती पूर्ण हो जाता है और परेशानियां बढ़ जाती है. अगर गृह जिला में हस्तांतरण कर दिया जाए तो समस्या का समाधान भी हो जाएगा और शिक्षक भी अच्छा से पढ़ा पाएंगे. शिक्षकों ने अंबा प्रसाद से मांग किया है कि जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने में मदद करें
इस मामले को लेकर अंबा प्रसाद ने कहा कि शिक्षा सचिव से वार्ता की गई है. उन्होंने बताया है कि 8000 से अधिक आवेदन आए हैं. आवेदन कि जांच किया जा रही है. इसमें कई ऐसे आवेदन है जो गलत भी हैं. जांच होने के बाद ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वही अम्मा प्रसाद ने शिक्षकों को यह भी आश्वासन दिया है कि सत्र के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से एक शिष्टमंडल को मिलाया जाएगा ताकि और विलंब समस्या का समाधान हो सके.
अंतर जिला हस्तांतरण लेकर बिजली कई दिनों से शिक्षक गुहार लगा रहे हैं बहरहाल विधायक अंबा प्रसाद उनके लिए क्या कर पाती है यह समय तय करेगा.
Leave a comment