
संविधान के मूल्यों पर चलकर ईमानदार स्वास्थ्य सेवा देना ही सच्ची राष्ट्रसेवा : डॉ. रजत चक्रवर्ती
सम्मान, विश्वास और संवेदनशीलता के साथ हर मरीज की सेवा हमारा मूल मंत्र : जया सिंह

हजारीबाग।
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आरोग्यम अस्पताल समूह एवं उससे संबद्ध संस्थानों में देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य, गरिमामय और अनुशासित समारोह का आयोजन किया गया। पूरा अस्पताल परिसर तिरंगे की शान, राष्ट्रप्रेम और उत्साह से सराबोर नजर आया। चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी एकजुट होकर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते दिखाई दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत आरोग्यम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रजत चक्रवर्ती द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। उन्होंने पूरे सम्मान और गर्व के साथ तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात आरोग्यम कुणाल वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल परिसर में भी विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया गया, जहां राष्ट्रगान की गूंज ने माहौल को भावनात्मक बना दिया।
इस अवसर पर आरोग्यम अस्पताल की प्रशासक जया सिंह की विशेष उपस्थिति ने समारोह को और अधिक गरिमामय बना दिया। उन्होंने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और देश के प्रति अपनी अटूट निष्ठा प्रकट की। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणादायी वातावरण का संचार किया।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आरोग्यम अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों एवं समस्त कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने वातावरण को देशप्रेम से भर दिया। वहीं आरोग्यम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों को उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रजत चक्रवर्ती ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की निरंतर याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भाव के साथ कार्य करना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। आरोग्यम अस्पताल समूह इसी संकल्प के साथ समाज को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।”
वहीं प्रशासक जया सिंह ने अपने संदेश में कहा कि आरोग्यम अस्पताल समूह का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि हर मरीज को सम्मान, विश्वास और संवेदनशीलता के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सेवा भावना, सकारात्मक सोच और मानवता के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
समारोह का समापन राष्ट्रप्रेम, सेवा और संविधान के प्रति निष्ठा के संकल्प के साथ हुआ। आरोग्यम अस्पताल समूह ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि स्वस्थ समाज का निर्माण ही सशक्त राष्ट्र की नींव है।
Leave a comment