रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: *गुरुवार को छतरमांडू स्थित असना टोला में जिला प्रशासन रामगढ़ एवं झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन के द्वारा असना टोला आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में परिवर्तित करने का कार्य पूर्ण होने के उपरांत गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा एवं सचिव, झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन श्रीमती निक्की टोप्पो के द्वारा फीता काटकर केंद्र का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।* *उद्घाटन के उपरांत उपायुक्त एवं सचिव के द्वारा बच्चों के बीच यूनिफॉर्म, पढ़ाई सामग्रीयों आदि का वितरण किया गया। गौरतलब होकि जिला प्रशासन रामगढ़ एवं झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन द्वारा छत्तरमांडू अंतर्गत असना टोला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है वही केंद्र में बच्चो को विभिन्न सुविधाएं यथा स्मार्ट क्लास, टेबल चेयर, यूनिफ़ॉर्म आदि भी उपलब्ध कराएं गए हैl*
Leave a comment