रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र न्यू सरदार स्थित आज jh02j-0231 मारुति पर सवार दो अपराधकर्मियों ने दिनदहाड़े एक सैलून व्यवसाय जितेंद्र करमाली के साथ मारपीट कर अपहरण करने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी अनुसार पीड़ित सैलून व्यवसाय के भाय बसंत करमाली के साथ अपराधकर्मियों का किसी लड़की को लेकर निजी दुश्मनी था। जिसे लेकर दोनों द्वारा पिछले कुछ दिनों से बसंत करमाली की खोजबीन की जा रही थी नही मिलने के बाद आज अंत में घात लगाए अपराधकर्मियों ने बसंत करमाली के छोटे भाई जितेंद्र करमाली को दुकान के अंदर से ही मारपीट करते हुए जबरन मारुति ओमनी में बैठाकर अपहरण किया जा रहा था, जिसे देख स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए दोनों अपराधकर्मियों को धरदबोचा जिसके बाद भुरकुंडा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर घटनास्थल से भुरकुंडा पुलिस दारोगा अक्षय कुमार। मयंक प्रसाद द्वारा दोनों अपराधकर्मियों को पकड़कर थाने लाई गई है। वहीं पीड़ित सैलून व्यवसाय ने घटनाक्रम को लेकर भुरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सकें पकड़े गए दोनों आरोपी पतरातु के बताए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार अपराधियों का तांडव अपराधिक गतिविधी में वृद्धि देखा जा रहा। ऐसे में आज फिर इन दोनों युवकों द्वारा सैलून संचालक के साथ मारपीट अपहरण का प्रयास कर फिर जिले का अपराधिक चर्चा का विषय तापमान बढ़ा दिया है।
Leave a comment