रामगढ़ । आज सुबह रामगढ़ ब्लॉक चौक के पास बच्चा चोर समझ कर उग्र भीड़ ने पिता।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो चालक सुभाष चौक से दो सवारी लड़कियों को अपने ऑटो में बिठाकर पटेल चौक की ओर जा रहा था इसी बीच एक स्कूल की बच्ची सफेद ड्रेस में रामगढ़ ब्लॉक के पास बैठी जिसे लेकर ऑटो चालक पटेल चौक की ओर जाने लगा रास्ते में दो लड़की रामगढ़ कॉलेज के पास उतर गई और एक स्कूल की बच्ची ऑटो में बैठी रही और वह फोन में कहीं बात कर रही थी । जब ऑटो टायर मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक लड़की ऑटो से कूद गई इसे देख ऑटो चालक ने ऑटो रोक आस पास के लोगों के सहयोग से लड़की को उठाया इसके बाद लड़की एक बाइक में बैठकर रामगढ़ की ओर चली गई । इस घटना के कुछ देर बाद कुछ व्यक्तियों द्वारा ऑटो चालक को पटेल चौक के पास बुरी तरह से पिटा और बाइक में बिठाकर नायक टोला लाया और उग्र भीड़ के हवाले कर दिया । अगर मौके पर प्रशासन नहीं पहुंचती तो उग्र भीड़ ऑटो चालक की जान ले लेता । फिलहाल ऑटो चालक का इलाज चल रहा है । और प्रशासन इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
Leave a comment