

18.03.2023 को वन क्षेत्रों में आग की घटना की रोकथाम के लिए टाटी झरिया प्रखंड के धरमपुर गाँव में एक जागरूकता -सह -कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया, एन.जी.ओ., आंगनबाड़ी सेविका, पर्यावरण विद, छात्र-छात्राएं, वन समिति के अध्यक्ष-सदस्यों के अलावा लगभग 200 ग्रामीण शामिल हुए।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरणीय गीतकार श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने गीत के माध्यम से वन क्षेत्रों में आग लगने के पश्चात मानव जीवन एवं पर्यावरण पर पड़नेवाले विपरीत प्रभावों के बारे में बताया और उपस्थित लोगों से अपील किया कि वन्य जीवों के पर्यावास एवं पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा और वन क्षेत्रों में यदि आग लगने की घटना की सूचना मिलती है तो सभी को एक जुट होकर इसे नियंत्रित करना है।
वन अग्नि प्रबंधन हेतु ग्रामीणों के बीच वन अग्नि से बचाव विषयक पंपलेट वितरण करते हुए audio-visual के माध्यम से आग की घटना होने पर इसे नियंत्रित करने के तौर-तरीकों से संबंधित Clip भी दिखाया गया। तत्पश्चात सभी लोगों ने शपथ लिया कि वन क्षेत्रों एवं इसके आस पास जब भी आग लगने कि घटना होगी तो वे बताए गए तरीकों से आग को नियंत्रित करेंगे और इसमें वन विभाग को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
Leave a comment