रामगढ़ जिले के बरकाकाना पुलिस ने सरिया रॉड चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पकड़े गए तीन आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बताते चलें कि विगत 15-20 दिनों से पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि हेहल निवासी शुभम सिंह रात में सरिया लोड कर बरकाकाना से गुजर रहे ट्रकों व टेलरों से सांठ गांठ कर चोरी-छिपे जगह बदल-बदल कर सरिया रॉड उतारता है और उसे छिपाकर रखता है। और समय देखकर घुटुआ स्थित कलाम के सीमेंट दुकान (मेसर्स कलाम इंटरप्राइजेज) तथा कभी-कभी सीधे पार्टी को बेच देता है। इसी क्रम में आज 21.08.2023 को सूचना मिली कि शुभम सिंह चोरी के रॉड को ब्लू रंग का डाला टेम्पो में लोड कर घुटुआ कलाम के सीमेंट दुकान में पहुंचाने के लिये निकला है. जिसे बरकाकाना प्रभारी शशि प्रकाश द्वारा पुलिस दल-बल के साथ छापामारी कर पकड़ा गया है तथा पतरातू बरकाकाना थाना कांड सं0-154/2023 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस द्वारा जप्त की गई सामान 1. एक ब्लू रंग का टेम्पो जिसपर लदा चोरी का सरिया 2. निशानदेही पर बरामद चोरी का सरिया ।3. घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल गिरफ्तारी-1)शुभम सिंह पिता जलेश्वर सिंह उर्फ टुन्ना सिंह, पता हेहल थाना-पतरातूबरकाकाना जिला-रामगढ़, 2. अब्दुल कलाम, पिता जलील मिया, पता-अम्बाटांङ, थाना- पतरातू (बरकाकाना)जिला-रामगढ़3. गुडडू कुमार महतो उम्र 25 वर्ष पिता स्व० प्रहलाद महतो, पता-02 नंबर गेट घुटुआ थाना- पतरातू (बरकाकाना) जिला-रामगढ़ का रहने वाला है जिनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा।
Leave a comment