धनबाद केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंसाडिह चार नंबर में चला बीसीसीएल का बुलडोजर बीसीसीएल द्वारा बीसीसीएल के जमीन पर रह रहे गरीब गुरबे लोगों को बिना सूचना एवं नोटिस के पुरानी घरों में बुलडोजर चलाकर उनके घरों को तोड़ दिया गया वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड के मौसम में हम कहां जाएं बीसीसीएल को चाहिए कि पहले पुनर्वास कर फिर घर को तोड़ा जाए हमें जाने से कोई एतराज नहीं है कुछ बीसीसीएल के दलालों के कारण हम लोगों का बसेरा उजाड़ दिया गया वही स्थानीय निवासी ने बताया कि लगभग 50 साल से हम लोग यहां पर रह रहे हैं और आज अचानक घरों को तोड़ दिया गया बीसीसीएल के अधिकारियों बयान देने से बचते रहे यहां के रहने वाले निवासियों को विगत 10 दिनों पहले इसकी सूचना दे दी गई थी बावजूद इसके घरों को खाली नहीं किया गया मजबूरन आज बुलडोजर लगाकर घरों को तोड़ दिया गया
Leave a comment