
डकरा : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सीटू के बैनर तले एनके एरिया जीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना का दूसरा दिन भी जारी रहा । धरना की अध्यक्षता बीसीकेयू सीटू के जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू के द्वारा किया जा रहा है. इस पर जोनल सचिव ने कहा कि तुमांग एवं विश्रामपुर पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह से जमीन के अन्दर से जहरीला गैस निकल रहा है, और कोयले में आग लगी हुई है कई जगह भुधसान हो चुका है, हमारी यूनियन के द्वारा 10 माह पहले भी इस मुद्दे को लेकर धरना दिया गया था. लेकिन अभी तक हालात बद से बद्तर है. धरना में मुख्य रूप से जोनल अध्यक्ष रतिया गंझु, एरिया अध्यक्ष इरफान खान,संगठन सचिव संतोष मेहता,संयुक्त सचिव केशीकांत मिश्रा,शुसील पासवान, रोहित गंझु,उदय सिंह,दशरथ तुरी,सोनु गंझु, अशोक कुमार, अरविंद कुमार सिंह,विजय कुमार गंझु, जावेद खान,बिमल वर्मा,महावीर गंझु सहित अन्य शामिल थे…
Leave a comment