कटकमसांडी (हजारीबाग)। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को हुई अफरातफरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) की सूझबूझ और तत्परता से शांत कर लिया गया। प्रखंड के लुपुंग पंचायत निवासी विकास कुमार मेहता ने योजना से नाम कटने को लेकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
BDO ने स्पष्ट कहा है कि पात्रों का हक कोई नहीं मार सकता वहीं BDO ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों और विकास कुमार से बात करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं में सभी वास्तविक पात्रों को प्राथमिकता दी जाती है। यदि कहीं कोई तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी त्रुटि हुई है, तो उसकी निष्पक्ष जांच कर सही लाभुकों को योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि पक्षपात या मनमानी की गुंजाइश नहीं है।
BDO ने ग्रामीणों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया से ही संभव है, आत्मघाती कदम उठाना न तो समाधान है और न ही उचित तरीका।
BDO ने स्वयं मामले की जांच का जिम्मा लेते हुए एक सप्ताह के भीतर स्थिति स्पष्ट करने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं भी गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने भी स्वीकार किया कि BDO की तत्परता और समझदारी से एक बड़ी अनहोनी टल गई। लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन निष्पक्ष जांच कर सही लाभुकों को न्याय दिलाएगा।
Leave a comment