रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के महुआ टोला स्थित आज देर शाम रामगढ़ खनन विभाग ने बिना माइनिंग चालान का कोयला परिवहन कर रहे एक हाइवा को जब्त किया गया। वहीं पकड़े गए हाइवा के चालक मौके देख घटनास्थल से फरार हो गए सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भदानीनगर क्षेत्र के प्लांट में ही कोयला गिराने की प्लानिंग थी ऐसा चर्चा है हालांकि कोयला किस जगह से आ रही स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं खनन विभाग के इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि भदानीनगर महुआ टोला के पास चैकिंग अभियान के दौरान Jh02ax-2281 हाइवा चालक से माइनिंग चालान मांगे जाने पर कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके तहत पकड़े गए हाइवा को भदानीनगर ओपी में सुपुर्द की गई है और पूरे मामले पर आगे की जांच पड़ताल जारी है दोषी पाए जाने पर इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment