रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पुलिस ने शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न हो इसे लेकर पूरी तरह कमर कस ली है जिसे लेकर आज भुरकुंडा थाना प्रभारी मयंक प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस दल-बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। जो भुरकुंडा थाना चौक से होते हुए भुरकुंडा बाजार, बिरसा चौक तक फ्लैग मार्च किया। और कई पुजा पंडालों में पुजा समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी मयंक प्रसाद ने बताया कि फ्लैग मार्च दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल गया है।लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील भी की गई साथ ही शोशल मिडिया और उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। फ्लैग मार्च में एसआई रामसरिख तिवारी, एसआई कुंदन कुमार राव, एएसआई पुराण सिंह, एएसआई सामंत कुमार दास, एएसआई प्रदीप कुमार दुबे सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे।
Leave a comment