बड़ा बाजार पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली की बाबा पथ, हुरहुरु स्थित पुनम देवी पति मुकेश प्रसाद के लॉज मे एकत्रित होकर कुछ लोग साईबर ठगी का काम कर रहे है। उक्त आसूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एंव आवश्यक कार्यवाई हेतु बाबा पथ, हुरहुरु स्थित पुनम देवी पति मुकेश प्रसाद के लॉज की ओर प्रस्थान किया। बाबा पथ, हुरहुरु स्थित पुनम देवी पति मुकेश प्रसाद के लॉज के पास पहुचे एंव विध छापामारी किया । छापामारी के दौरान पुलिस बल को देखकर कुछ लोग जो लॉज के छत पर एकत्रित होकर मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, इधर-उधर भागने लगे और अपना-अपना मोबाईल फोन को छिपाने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से चार लोगों को पकड़ा गया। पकड़ाये लोगों से नाम पता पूछने पर 01. चन्द्रिका प्रसाद उम्र-24 वर्ष पिता चेतलाल प्रसाद 02. दर्शन कुमार उम्र 19 वर्ष पिता सिताराम प्रसाद दोनों सा0- सलैया 03. पप्पु कुमार उम्र-19 वर्ष पिता रोहन रजक 04. राहुल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता रामदुलार ठाकुर दोनों सा ) – गंगाच भ थाना बरकट्टा जिला हजारीबाग बतलाये। चारों व्यक्तियों से बारी-बारी से गहराई से पुछताछ करने पर उक्त लोगों ने बताये कि Skoka.com एंव Oklute.com के वेवसाईट पर इनलोगों के द्वारा अपना-अपना एड डालते हैं तथा जिसमें इनलोगों का सम्पर्क नंबर उपलब्ध रहता है। इच्छुक लोग एड देखकर सर्विस के लिये इनलोगों से सम्पर्क करते हैं फिर ये सब अश्लील फोटो दिखाते हुए Escort Service दिलाने का झांसा देकर पेमेन्ट गेटवे (Paytm/Phonepay/Googlepay) के माध्यम से खाता में पैसा मंगवाते है और लोगों के Photo को Edit कर अश्लील फोटो व विडियों बनाकर Social Media में वायरल कर देने की धमकी एवं डरा धमकाकर ब्लैकमेल करने के नाम पर मोटी रकम वसूली व ठगी करते है।
Leave a comment