पाकुड़ रिपोर्टर जितेंद्र यादव
पाकुड़ जिले में प्रतिबंधित लॉटरी और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अजय आर्यन के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम ने लगातार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान तेज किया था। इसी अभियान के दौरान मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई।
पहला छापा: मंतोष चाय-अंडा दुकान से मिला अवैध सामान का जखीरा
टीम ने सबसे पहले बहिरग्राम मोड़ स्थित मंतोष साहा की चाय-अंडा दुकान पर छापेमारी की। दुकान की तलाशी में पुलिस दंग रह गई। वहां से—
बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट
गॉडफादर कंपनी की 4 बीयर बोतलें
किंगफिशर कंपनी की 2 बीयर बोतलें
बरामद हुईं।
दुकान मालिक मंतोष साहा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, वह दुकान की आड़ में प्रतिबंधित लॉटरी और शराब बेचने का कारोबार कर रहा था।
दूसरी कार्रवाई: अपाची बाइक सवार युवक भागने के प्रयास में पकड़ा गया
इसी क्रम में टीम ने बनपाड़ा क्षेत्र में भी छापेमारी की। पुलिस वाहन देखकर अपाची मोटरसाइकिल (JH16–8884) सवार एक युवक तेजी से भागने लगा। टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिलीप साहा उर्फ बप्पी साहा बताया।
तलाशी में:
उसके पास से प्रतिबंधित लॉटरी टिकट मिले
मोबाइल फोन की जांच में लॉटरी टिकटों की कई तस्वीरें
और व्हाट्सएप चैट्स मिलीं, जिनसे साफ हुआ कि वह लगातार प्रतिबंधित लॉटरी का अवैध कारोबार कर रहा था और अन्य लोगों को भी इसमें शामिल करता था।
बरामद सामग्री की सूची
250 पीस प्रतिबंधित लॉटरी (ATM शैली टिकट)
दो VIVO स्मार्टफोन
गॉडफादर और किंगफिशर की कुल 6 बीयर बोतलें (3900 ml)
अपाची मोटरसाइकिल (JH16–8884)
पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों पर “लोगों को मुनाफे का लालच देकर ठगी करने, प्रतिबंधित लॉटरी बेचने और दुकानों में अवैध शराब रखने व बेचने” का आरोप है।
मामले में मालपहाड़ी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस अधीक्षक पाकुड़ ने कहा—
“प्रतिबंधित लॉटरी और अवैध शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अभियान लगातार जारी रहेगा।”
पुलिस की अपील
आम जनता से अपील की गई है कि यदि कहीं प्रतिबंधित लॉटरी, अवैध शराब या कोई भी संदेहास्पद गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।
Leave a comment