रामगढ़ जिले में मांडू पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने ग्यारह आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। एसपी पीयुष पांडेय ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।

बताते चलें कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मांडू थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सुचना के सत्यापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मांडू अंचल वा थाना प्रभारी गौतम कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ मांडू थाना के मुख्य द्वार स्थित NH-33 हजारीबाग जाने वाले रुट पर बेरिकेट लगाकर चैकिंग अभियान चलाया गया।जिस बीच एक मारुति वैन को रामगढ़ की और से काफी तेज रफ्तार से अपने और आते देख रोकने का इशारा किया परंतु वाहन चालक चकमा देकर भागने का प्रयास किया जिस बीच पुलिस ने पिछा कर कुल 11 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया। जिसके पास से अवैध आग्नेयास्त्र एक देशी पिस्टल मैंगनीज चार पिस। रिवाल्वर। देशी कट्टा। जिंदा गोली 12 पीस। खाली मैंगनीज एक पीस।मिस फायर गोली । भुजाली दो पीस। मोबाइल 11 पीस। सिल्वर रंग का मारुति वैन जिसका नंबर कऔJH02R-4996बरामद किया गया। साथ ही पकड़े गए सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा। जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस एसपी पीयुष पांडेय ने किया।
Leave a comment