बड़ा बाजार ओपी अंतर्गत संत स्टीफेन स्कूल के पास से वादी विक्रांत कुमार से मोबाइल छीन कर मोटरसाइकिल पे सवार दो अभियुक्त के विरुद्ध प्रथिमिकी 35/23 दिनांक 20/01/23 धारा 356/382 भा द वि दर्ज किया गया ।मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर दोनो अभियुक्तों को आरक्षी मैदान के पास से छीने हुए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम 1. अकील अंसारी पिता मोहम्मद मिन्हाज 2. अयान खान पिता मोहम्मद अख्तर दोनो रहने वाले मंडईकला थाना लोहसिंघना हजारीबाग के हैं। बता दे की बड़ा बाजार ओपी प्रभारी घनश्याम कुमार के नेतृत्व में कई इस तरह के कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है और उनका कहना है कि हमारे क्षेत्र में चाहे वह किसी प्रकार का भी अपराध हो उस पर अंकुश लगाने में प्रतिबद्ध हूं और उनका कहना है कि हर नागरिक की समस्या का समाधान करना और उसका निष्पादन करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
Leave a comment