
बुधवार 29.05.24 को पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति फर्जी संस्था/एन०जी०ओ० चलाकर नौकरी दिलाने के नाम पर युवको एवं युवतियों से बडे पैमाने पर पैसे की ठगी की जा रही है। प्राप्त सूचना पर आसूचना संकलन करने पर बात सही पाया गया जिसके बाद भुक्तभोगी युवको से प्राप्त आवेदन के आधार पर एन0जी0ओ0 के संस्थापक (1) अजय सिंह (संस्थापक NCRIB) मो0नं0 8595271843, (2) उमांशू रंजन (झारखण्ड स्टेट डायरेक्टर NCRIB) मो0नं0 – 9504830016, (3) विक्की निगम (NCRIB Hiring Dept. Jhk.) मो0नं0 9122043646 (4) अविनाश प्रसाद (NCRIB training Dept.) (5) पिंटू प्रसाद कुशवाहा (Spel. Director, भारत माता चौक, हजारीबाग) मो0नं0 9905244725 (6) विपिन कुमार मो0नं0 9431918072 (7) जूली कुमारी (Best Job, अशोक नगर, राँची) मो0नं0 9110137658 के विरुद्ध कोर्रा थाना काण्ड संख्या 74/24 दिनांक 29.05.24 धारा 406/420/467/468/471/120 (बी)/34 भा०द०वि० के तहत काण्ड दर्ज करते हुए ठगी के घटना में संलिप्त उमांशू रंजन (झारखण्ड स्टेट डायरेक्टर NCRIB) मो0नं0 – 9504830016, (3) विक्की निगम (NCRIB Hiring Dept. Jhk.) मो0नं0 9122043646 (4) अविनाश प्रसाद (NCRIB training Dept.) (5) पिंटू प्रसाद कुशवाहा (Spcl. Director, भारत माता चौक, हजारीबाग) मो0नं0 9905244725 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।बरामद सामाग्रीः-1. एक सफेद रंग का ओप्पो कंपनी का मोबाइल 2. एक कत्था रंग का वीवो कंपनी का मोबाइल 3. एक आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाइल 4. एक गुलाबी रंग का ATTENDENCE REGISTER । 5. एक क्रीम रंग का PEACOCK कंपनी का रजिस्टर 6. एक आसमानी रंग का PEACOCK कंपनी का रजिस्टर जिसमें सोशल मीडिया लिखा हुआ 7. एक पीले रंग का PEACOCK कंपनी का एडिटिंग वर्क लिखा हुआ रजिस्टर 8. एक लाल रंग का स्टॉक रजिस्टर १. एक पीले रंग का PEACOCK कंपनी का रजिस्टर जिसमें इन्ट्री रजिस्टर लिखा हुआ 10. एक पीले रंग का PEACOCK कंपनी का इम्पॉलय डीटेल रजिस्टर 11. एक हरे रंग का PEACOCK कंपनी का रजिस्टर कैंडिडेट डिटेल 12. दो (02) NCRIB का स्टीकर बैनर 13. एक लाल रंग के प्लास्टिक बैग में सात (07) रिज्यूम 14. एक लाल रंग के प्लास्टिक बैग में SCP हाईरिंग एजेंसी का 42 पेमेंट रिसिप्ट कागजात 15. एक पीले रंग का प्लास्टिक में 16 भरा हुआ एप्पलीकेशन फार्म एवं 20 खाली एप्पलीकेशन फार्म 16. पीले रंग के लिफाफा में बंद 10 एवं बिना लिफाफा का 42 ऑफर ज्वाईनिंग लेटर 17. एक पीले रंग का प्लास्टिक बैग में NCRIB में विभिन्न पदों पर बहाली हेतु विज्ञापन प्रपत्र 13 पेज का 18. फोन पे का 02 स्कैनर 19. एक सिल्वर रंग का सैमसंग कंपनी का लैपटॉप जिसका सिरियल नंबर मिटा हुआ 20. एक ब्लू रंग का जियो कंपनी का राउटर 21. एक लाल काला रंग का HP कंपनी का प्रिंटर 22. एक जेब्रोनिक्स कंपनी काले रंग का C.P.U. 23. एक ACER कंपनी का मॉनिटर
गिरफ्तार अभियुक्तः-1. उमांशु रंजन पे० अरुण कुमार सा० हरली थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग2. अविनाश प्रियदर्शी पे० रामलखन साव सा० खपिया थाना केरेडारी जिला हजारीबाग3. विक्की निगम पे० रामेश्वर राम सा० बड़कागांव थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग।
छापामारी दल में कोर्रा थानाप्रभारी एवं थाना के पुलिस बल उपस्थित थे।
Leave a comment