
दिनांक- 30.09.2024 को आशीष रंजन पिता अशोक पाण्डेय सा०- रामनगर न्यू कॉलोनी, थाना- कटकमदाग, जिला- हजारीबाग के लिखित आवेदन के आधार पर कटकमदाग थाना कांड सं0- 195/24 दिनांक 30.09.2024 धारा 305 (a) / 331 (1) भा०न०स० दर्ज किया गया। तकनीकी सहायता एवं गहन अनुसंधान के क्रम में चोरी के कांड में संलिप्त अपराधकर्मी छोटू कुमार भुईया उर्फ छेदी उम्र करीब 24 वर्ष पे० मगरा भुईया सा०- शिवपुरी भुईया टोली डोकोटांड, थाना- लोहसिंगना को गिरफ्तार कर इनके पास से करीब 10 ग्राम सोना को बरामद किया गया तथा इनके निशानदेही पर सोनार भोला प्रसाद सोनी उम्र करीब 44 वर्ष पे० स्व० राघो साव सा०- तिलैया, थाना- दारू, जिला- हजारीबाग के पास से चोरी का बेचा गया गहना करीब 63 ग्राम सोना तथा 254 ग्राम चाँदी को बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- छोटू कुमार भुईया उर्फ छेदी उम्र करीब 24 वर्ष पे0 मंगरा भुईया सा० शिवपुरी भुईया टोली डोकोटांड, थाना- लोहसिंगना, जिला- हजारीबाग एवं भोला प्रसाद सोनी उम्र करीब 44 वर्ष पे० स्व० राघो साव सा०- तिलैया, थाना- दारू, जिला- हजारीबाग
जप्त सामानों मे मंगलसूत्र सोना जैसा करीब 08 ग्राम,झुमका एक जोड़ा सोना जैसा करीब 02 ग्राम, चिक सोना जैसा करीब 16 ग्राम,अंगूठी सोना जैसा करीब 03 ग्राम,अंगूठी सोना जैसा करीब 03 ग्राम,नथिया सोना जैसा करीब 03 ग्राम,मंगलसूत्र सोना जैसा करीब 06 ग्राम,मंगटीका सोना जैसा करीब 05 ग्राम,मंगलसूत्र सोना जैसा करीब 04 ग्राम,चेन सोना जैसा करीब 13 ग्राम,लॉकेट सोना जैसा करीब 10 ग्राम,मछली चाँदी जैसा 27 ग्राम,पायल एक जोड़ा चाँदी जैसा 90 ग्राम,पायल एक जोड़ा चाँदी जैसा 137 ग्राम,नीला रंग का जियोमी कम्पनी का मोबाईल-01 पीस,रेडमी मोबाईल- 01 पीस,काला रंग का छोटा बैग-01 पीस
छापामारी दल में पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० पंकज कुमार थाना प्रभारी कटकमदाग थाना, पु०अ०नि० निशांत केरकेट्टा,पु०अ०नि० रामदेव दास,पु०अ०नि० जगदीश चन्द्र मुर्मू, स०अ०नि० रुस्तम अली एवं तकनीकी शाखा हजारीबाग एवं कटकमदाग थाना सशस्त्र बल उपस्थित थे।
Leave a comment