पुलिस को सूचना के अनुसार ओकनी लोहार टोली हजारीबाग आर0 के0 फेब्रिकेशन गेट ग्रिल के दुकान मे पीछे से खिड़की के निचे की दिवार को तोड़कर समान की चोरी कर लिया गया है। इस संबंध मे प्राप्त आवेदन के आधार पर लोहसिंघना थाना काण्ड संख्या 202/23 दिनांक – 07.09.2023 धारा 461/379 भा0द0वि0 दर्ज किया गया । तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक महोदय, सदर अंचल के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया इस छापामारी दल मे लोहसिंघना पुलिस पदाधिकारी एंव बल शामिल हैं। उक्त टीम के द्वारा अलग अलग स्थानों पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम मे घटना मे संलिप्त 1. सन्नी कुमार गुप्ता उम्र 21 वर्ष पे0 महेन्द्र साव सा0 रामनगर गली नं0-5, थाना कटकमदाग, जिला हजारीबाग को थाना लाया गया । सन्नी कुमार को कडाई से पूछ ताछ करने पर इनके निशानदेही पर चोरी किये गये समानो की बरामदगी की गई। तत्पश्चात घटना मे संलिप्त अभियुक्त 1. सन्नी कुमार गुप्ता उम्र 21 वर्ष पे० महेन्द्र साव सा0 रामनगर गली नं0 -5, थाना कटकमदाग, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारा हजारीबाग भेजा गया तथा इस काण्ड मे संलिप्त तीन (03) नाबालिक को निरूध कर सुधार गृह भेजा गया।
Leave a comment