धनबाद के बरवाड़ा कुर्मी डीह में बाईकर्स प्वाइंट का विधिवत उद्घाटन किया गया इसी दौरान बतौर और मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौलाना मुफ्ती हई साहब ने दुआएं कर दुकान का विधिवत्त उद्घाटन किया मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे दुकान के ओनर मोहम्मद आमिर गद्दी ने बताया कि यह हमारा दूसरा शॉप है पहला शॉप झरिया में और दूसरा शॉप बरवाड्डा कुर्मी डीह में है मोहम्मद आमिर बताते हैं कि हमारे यहां हर प्रकार की पुरानी गाड़ियां हर कंपनी की गाड़ियां उपलब्ध है सेल एक्सचेंज से लेकर पुरानी गाड़ियां जिन ग्राहकों को चाहिए किफायती दामों में हमारे यहां उपलब्ध है मैं ग्राहकों से अनुरोध करता हूं के एक बार अवश्य पधारे और सेवा का मौका दें मौके पर उपस्थित रहे सोहेल गद्दी कजरा गाड़ी समीम खान जून गाड़ी जमशेद गा औरंगजेब गद्दी अनवर गद्दी शाहबाज गद्दी दानिश खान मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
Leave a comment