निरसा से मंजीत तिवारी की रिपोर्ट
सेफ ड्राइव सेफ लाइफ का दिया संदेश
वर्णपुर प.बंगाल से लेह लद्दाख के लिए रिक्शे से निकला युवक
सेफ ड्राइव सेफ लाइफ का संदेश लिए 28 वर्षीय विक्रम कुमार ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल, वर्णपुर प.बंगाल से लेह लद्दाख के लिए रिक्शे से अपनी यात्रा शुरू की सोमवार को निरसा से NH2 पर गुजरने के दौरान बिक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि सेफ ड्राइव सेफ लाइफ का संदेश लिए आसनसोल वर्णपुर बंगाल से लेह लद्दाख के लिए रिक्शे से निकले है और हम जनता को यह संदेश देना चाहेंगे कि जितना कम से कम हो गाड़ियों का इस्तेमाल करें क्यूंकि इसके इस्तेमाल से वातावरण प्रदूषित होता है और आप जब भी गाड़ियों का इस्तेमाल करते है तो सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए वाहनों का इस्तेमाल करें साथ ही प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक बरगद का पेड़ अवश्य लगाए क्यूंकि बरगद के पेड़ से काफी अधिक ऑक्सीजन निकलता है।
Leave a comment