


हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न सिदूर क्षेत्रो में शर्दी के मौषम में ठंड की की बढ़ोतरी होने पर गरीब एंव असहाय लोगो के बीच कंबल का वितरण नव झारखंड फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोरी राणा द्वारा किया गया।मौके पर किशोरी राणा ने कहा कि गरीबों के लिए ठंड में कम्बल वरदान साबित होता है। गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य नेक काम है। अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन जो गरीब-गुरबों के लिए जिए वो ही असली इंसान होते हैं। उनका सौभाग्य है कि उसे गरीबों की सेवा करने का मौका मिला। बता दे कि इससे पहले भी किशोरी राणा कई ऐसे गरीबों के हित में कार्य कर चुके हैं और वह अक्सर मजदूरों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उनकी सेवाओं में पूरे देश भर में सबसे आगे बढ़कर हिस्सा लेते हैं किशोरी राणा जमीन से जुड़े इंसान हैं गरीबों और असहाय के बीच में जाते हैं उनके बीच बैठते हैं और साथ में उनके दुख दर्द को समझते हैं।

Leave a comment