आगामी 21 जनवरी को रामगढ़ में आयोजित जोहार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की जा रही है तैयारी ।जिसे लेकर डाड़ी अंबेडकर भवन में युवा जदयू का प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक मेंजदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमेश्वर महतो, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे बैठक में 21 जनवरी को आयोजित जोहर नीतीश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाड़ी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई जिसमें सर्वशक्ति से निर्णय लिया गया कि आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा जदयू के कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ भाग लेंगे जिसकी तैयारी क्षेत्र में जोर शोर से चलाई जा रही है साथ ही प्रखंड के सभी पंचायत में जनसंपर्क चलाया जा रहा है बैठक में प्रदीप रजक ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश एवं राज्य में विकास संभव है इसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ अभी से एकजुट होकर गोरबंद होने की जरूरत है उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में अभी से ही लग जाए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न पंचायत में तिथि निर्धारित की गई है जिसमें 10 जनवरी को रैलीगड़ा 11 को बलसगरा एवं हुवाग,12 को गिद्दी,16 को मिश्रइन मोढ़ा, 17 को टांगी,18 को कनकी,19 को होन्हेमोडा, तथा 20 जनवरी को हेसलोंग पंचायत में कार्यक्रम निर्धारित की गई है। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमित राम ने किया बैठक में मनोज राम, गोपाल शर्मा,सरवन कुमार, राकेश रजक, विजय सिंह,नीतीश कुमार, विजय राम, मुकुंद करमाली,वरुण लाल, प्रदीप राम, भोला सोनी, संजय सोनी, रमेश गोसाई, उमेश राम, अलखदेव राम, योगेंद्र महली ,दीपक कुमार सहित दर्जनों की संख्या में युवा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
Leave a comment