रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो रामगढ़
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा आदर्श क्षेत्रिय चिकित्सालय स्थित आज सीसीएल बरका सयाल द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। जिसमें दर्जनों लोगों ने किया अपने स्वेच्छा से रक्तदान।शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय सिंह महाप्रबंधक बरका सयाल एवं विशिष्ट अतिथि एरिया चिकित्सा पदाधिकारी एचके सिंह व डॉ अनिता कुमारी गांधी नगर डॉ नदीम अनवर ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक अजय सिंह, डॉ नदीम अनवर ने कहा कि खून की कमी के कारण कई लोगों की जान चली जाती है समाज में किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी नाहो इस उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा। वहीं डॉ अनीता कुमारी गांधी नगर ने कहा जो लोग रक्तदान करने से डरते हैं उन्हें रक्तदान करने से नहीं डरने की आवश्यकता नहीं कहा रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ रक्तदान करने से आपके शरीर को कई लाभ फायदे हैं रक्तदान शरीर में आने बिमारी को भी दूर करते हैं जागरूक किया गया। आपको बताते चलें कि सीसीएल सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।

वहीं इस शिविर में रक्तदान किए जा रहे लोगों को संगनी महिला मंडल सुधा सिंह उनके टीम के द्वारा फल फ्रूट्स वितरण कर उत्साहित करने का कार्य किया गया।रक्तदान शिविर में गांधी नगर से आए डॉक्टर टीम डॉ अनिता कुमारी, डॉ खुशबू सरन, मोहन लाल, अजय कुमार झा, संतोषी देवी, खुशराज ।भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल फारूक रजा,सरंजित, केदार राम, जेपी सिंह, गुरजीत, जितेंद्र, ललन प्रसाद, अनिता, नर्स कुजूर , दिवाकर, शांति देवी, रीता देवी, राजेंद्र मुंडा, गणेश साव, उर्मिला, रिसना गुप्ता।संभू नाथ, कमलेश, शशि दुसाद, इत्यादि
Leave a comment