ब्रेकिंग। रामगढ़ । रामगढ़ जिले के अरगड्डा एरिया गिद्दी क्षेत्र में सीबीआई के बीस सदस्य टीम ने दबीश दी है, बता दें पुर्व में रोड सेल में जो छापेमारी की गई थी उसी सिलसिले में सीबीआई कि बीस सदस्य टीम गिद्दी क्षेत्र में अलग-अलग जगह छापेमारी की, जिसमें तीन आदमी को नामजद बनाया गया, अयोध्या करमाली, प्रकाश महली, मुकेश कुमार नाम को नामजद अभियुक्त बनाया है।
बाकी अन्य लोगों का नाम है जिसकी जांच पड़ताल जारी है, फिलहाल गिद्दी कोयलांचल क्षेत्र के गिद्दी दो तल्ला प्रकाश महली,पुराना शनिचर बाजार आशिष करमाली, फुटबॉल मैदान स्थित मुकेश कुमार और गिद्दी परियोजना कार्यालय में सीबीआई टीम ने दबीश दी और गहरी जांच जारी है, सीबीआई के टीम ने सीबीआई अधिकारियों ने भारी दो बैग जब्त की गई, जिस बैग में क्या है उसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Leave a comment