
हजारीबाग: पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर जिले में चोरी, लूट एवं डकैती जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चौपारण थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को वादी सुमित कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर M/S SWITCHER रांची द्वारा चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम गरमोरवा स्थित मिनी सोलर प्लांट से बैटरी चोरी की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की घेराबंदी कर चोरी में प्रयुक्त पिकअप वैन (JH02BH1197) सहित एक आरोपी तौसिफ उमर (बोकारो) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही अजित कुमार विमल के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया, जिसमें तकनीकी एवं मानवीय सूझबूझ का उपयोग करते हुए आगे की कार्रवाई की गई। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने खुलासा किया कि यह गिरोह बोकारो से ALTO कार (JH09AF3145) में आया था और चोरी की गई बैटरियों को ट्रक (JH01GD0273) में लोड कर ले जाने की योजना थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सीएम होटल, सियारकोणी के पीछे छिपाए गए उक्त वाहन को बरामद कर लिया। छापामारी दल द्वारा मौके से SPARK कंपनी की 120 बैटरियां, एक OPPO स्मार्टफोन, एक पिकअप वैन, एक ट्रक, और एक ALTO कार जब्त की गईं। इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या-296/2025 दिनांक 28/10/2025 के तहत भादवि की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी एवं उनकी टीम की तत्परता, नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्ट कार्यशैली से इस अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश हुआ, जिससे क्षेत्र में पुलिस की साख और जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है। इस कार्रवाई में डीएसपी बरही अजित कुमार विमल, बरही अचल चंद्रशेखर कुमार, अनुसंधानकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह, रवि रंजन, एवं थाना रिजर्व गार्ड की भूमिका सराहनीय रही। चौपारण पुलिस की यह सफलता हजारीबाग पुलिस की सक्रियता और अपराध पर नियंत्रण की दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।

Leave a comment