वरीय मंडल यांत्रिक अभीयंता (डीजल) महेश प्रताप का विदायी तथा नये वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल) अनिल कुमार सिंह का स्वागत समारोह डीजल लोको शेड पतरातू के प्रांगन में सम्पन्न हुआ. ज्ञात हो कि महेश प्रताप 3 महीने पहले पतरातू डीजल शेड में पदस्थापित हुए थे, उनका तबादला बनारस हो गया एवं उनके स्थान पर बनारस से अनिल कुमार सिंह शेड में पदस्थापित हुए. आज शेड के सभी कर्मचारी तथा सुपरवाइजर स्टाफ ने पुराने वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता महेश प्रताप की विदायी भारी मन से दिया.
सभी वक्ताओं ने उनके छोटे से कार्यकाल में अद्धभुत कार्य का खुल का प्रशंसा किया तथा महेश प्रताप ने अपने भाषण के दौरान सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि पतरातू के सभी कर्मचारी कार्य के मामले में बहुत अच्छे है. इस शेड में डीजल लोकोमोटिव और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से होता है तथा नये वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता अनिल कुमार सिंह का स्वागत माला पहनाकर तथा बूके देकर किया. मंच का संचालन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा सचिव अजित कुमार ने किया.
इस दौरान महेश प्रताप के चैम्बर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन -2 के शाखा सचिव संभु कुमार अपने साथियों के साथ स्मारक चिन्ह के तौर पर उपहार दिये. इस मौके पर उपस्थित थे वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता – महेश प्रताप,बर्तमान वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता – अनिल कुमार सिंह,
मंडल विद्युत अभियंता- निशंक पटेल,सहायक यांत्रिक अभियंता शशि भूषण सिन्हा,एएमएम मनोज कुमार,
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के ब्रांच सेक्रेटरी – अजित कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता -एम एम अंसारी,
गुरुदास रॉय,एम .पी .मेहता,
एस बी राम,श्यामजीत
प्रवीस उमेश कुमार,
एस डी दास,राकेश रंजन,
पारस कुमार,ओंकार चौधरी,
काली चरण उरांव,विजय कुमार,
राकेश गुप्ता,बिश्वजीत कुमार,
अजय नन्द,दीपक कुमार,
रोनी मिंज,सुमन सिंह,
रोहित कुमार,मुकतेश्वर ओहदार,
आशावानी रंजन,चन्दन
बी.एन .टुडू,राम कुमार
के. के. सिंह आदि मौजूद थे।
Leave a comment