रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ CA फाउंडेशन का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। जारी होते ही इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट के छात्रों की धड़कन तेज हो गई। रामगढ़ के इनलाइटनमेंट फाउंडेशन के संस्थापक हरमीत कौर ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि रामगढ़ जैसे छोटे शहर में हमारा प्रयास है कि हम बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सके एवं हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। इनलाइटनमेंट फाउंडेशन से तैयारी करने वाले 3 बच्चों ने सीए फाउंडेशन का परीक्षा पास किया है। जिसमें मधुराज भारती 309 अंक श्रुति अग्रवाल 280 अंक कोमल मारवा ने 214 अंक प्राप्त किया। तीनों सफल विद्यार्थियों को संस्थापक ने बधाइयां दी एवं उनका मनोबल को बढ़ाया एवं उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस वर्ष परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं उन्हें और मेहनत करने की सलाह दी गई है।
Leave a comment