इंफोकॉमम मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में चयनित छात्र
रांची तोपचांची स्थित पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगातार चल रहे कैंपस ड्राइव की श्रृंखला में आज विस्टरोन इंफोकॉमम मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कैंपस आयोजित किया गया I इस कैम्पस में इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग के कुल 56 छात्रों ने भाग लिया I
कंपनी द्वारा टेक्निकल राउंड और पर्सनल इंटरव्यू राउंड के माध्यम से चयनित प्रक्रिया आयोजित की , कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिकल के 12 एवं मैकेनिकल के 17 छात्रों का चयन किया गया ,जिसकी सूची संस्थान को उपलब्ध करा दी गयी। विस्टरोन इंफोकॉमम मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर श्री राजीव कुमार एवं मोहम्मद आसिफ ने टेक्निकल राउंड एवं पर्सनल इंटरव्यू कर कैंपस चयन किया । कॉलेज के चेयरमैन सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार , मैनेजमेंट हेड राजकुमार महतो , ट्रेनिंग & प्लेसमेंट इंचार्ज संदीप कुमार महतो ,एच ओ डी मैकेनिकल प्रेमचंद महतो एच ओ डी अनूप कुमार महतो , व्यख्याता प्रेमकांत कुमार एवं लक्ष्मण कुमार उपस्थित थे I
Leave a comment