धनबाद केनरा बैंक का मेमको मोड़ शाखा के क्षेत्रीय कार्यालय के मंडल प्रबंधक रमेश प्रसाद ने फीताकाट कर विधिवत उद्घाटन किया इसी दौरान डीएम अनुराग मिश्र वरिष्ठ प्रबंधक डीके सिंह उपस्थित रहे वही मंडल प्रबंधक ने कहा के आज मेमको मोड इसिथि केनरा बैंक का मेमको मोड़ शाखा का विधिवत उद्घाटन किया गया है इससे यहां के आसपास के ग्रामीण एवं यहां रहने वाले लोगों को इसकी बेहतर सुविधा मिले इसी आशा और विश्वास के साथ शाखा खोला गया है मैमको मोड़ बरवाड्डा के समीप रहने वाले लोगो को सुविधा को ध्यान में रखते हुए खोला गया उनको अब केनरा बैंक में किसी भी प्रकार का कोई भी काम कराने के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं है खाता खोलने से संबंधित लोन से जुड़ी काम आदि अब यहां के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी वही शाखा प्रबंधक अमित प्रमाणिक ने बताया के केनरा बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार के काम के लिए छेत्र वासियों को अब दूर जाने की जरूरत नहीं इसी शाखा में उनकी समस्या दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा वही श्री प्रमाणिक ने कहा के बैंक के ग्राहकों को संतुष्टि कैसे मिले इसी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा केनरा बैंक के अनिल मलिक जो केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के रीज़नल सेक्रेटरी अनिल मालिक ने कहा सभी शाखाओं में हमारा सहयोग मिलता रहा है और आगे भी सहयोग की भावना से काम करता रहूंगा इसी उद्देश से मेमको मोड़ शाखा खोला गया । मौके पर उपस्थित रहे
शाखा प्रबंधक अमित प्रमाणिक इसके अलावा डॉ. डी.पी.भदानी,राहुल भदानी, श्री परेश चंद्र प्रमाणिक, राजकुमार प्रमाणिक, मनोज शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment