
खलारी थाना क्षेत्र के बगलता मोड़ के समीप एक बरेजा कार JH01EK 4006 दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना कार में सवार लोग बाल बाल बचे। जानकारी अनुसार सीसीएल एनके महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत अक्षय कुमार रांची से ड्यूटी के लिए डकरा आ रहे थे तभी बगलता मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पत्थर से जा टकराई और कार पलट गई।गनीमत रहा कि इस दुर्घटना में अक्षय बाल बाल बच गये।जिस वक्त यह दुर्घटना हुई उस वक्त बारिस हो रही थी।

Leave a comment