रामगढ़ जिले के भदानीनगर चोरधरा स्थित आज बरकासयाल क्षेत्र के निर्देशानुसार सीसीएल सुरक्षाकर्मी ने अवैध कोयला खनन कर रहे घटनास्थल पर छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान अवैध कोयला निकाल चोर मौके देख घटनास्थल से फरार हो गए। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जेसीबी मशीन के द्वारा उक्त अवैध मुंहाना को डोजरिंग कर बंद कराया गया। बताते चलें कि इससे पुर्व भी इसी घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी द्वारा कई बार अवैध खदान के मुहाने को बंद किया गया था लेकिन मौके देख कोयला चोरों द्वारा फिर से इसे चालू कर दिया जाता है। जिसे देख आज फिर सीसीएल बरकासयाल के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया और अवैध खदान के मुहाने को बंद कर दिया गया है। वहीं इस मामले पर सुत्र बताते हैं कि कोयला चोर इतने शातिर है कि दिन भर कोयला निकलते हैं और स्टोक कर रात के अंधेरे में ट्रक लगाकर कोयला लोड कर के कई बड़ी बड़ी फैक्ट्री में कोयला भेजते हैं साथ ही आसपास के अवैध तरीके से चल रहे ईट भट्ठे में भी कोयला देते हैं इस मामले में कितना सच्चाई है वो जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
मौके पर एनके सिंह एरिया सुरक्षाकर्मी। रामकुंज बिहार सुरक्षाकर्मी भुरकुंडा परियोजना क्षेत्र इत्यादि
Leave a comment