
डकरा :सीसीएल एनके एरिया के केडीएच परियोजना में डंपर ऑपरेट के पद पर कार्यरत कैलाश महतो एक सड़क दुर्घटना में गुरुवार की सुबह गंभीर रूप से घायल हो गये।बताया जाता है कि कैलाश महतो नाइट डियूटी कर सुबह अपने घर राय जा रहे थे तभी चुरी अस्पताल के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और वे गिर गये वहाँ मौजूद लोगों ने घायल कैलास महतो को डकरा केंद्रीय अस्पताल लाया जहाँ उनका प्रथमिक उपचात चल रहा है घायल कैलाश महतो के सर में गम्भीर चोट आयी है
Leave a comment