पवन गुप्ता खलारी रांची
एनके एरिया के केडीएच परियोजना के समीप एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार सीसीएल कर्मी जगजीवन सतनामी बाल बाल बच गए। मिली जानकारी अनुसार जग जीवन सतनामी नामक सीसीएल कमी अपने मोटरसाइकिल से केडीएच परियोजना ड्यूटी पर जा रहा था तभी केडीएच रेलवे साइडिंग के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी गनीमत रहा की जगजीवन सतनामी ने मोटरसाइकिल से कूद कर अपनी जान बचा ली वहीं इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया यहां बताते चले कि जगजीवन सतनामी सीसीएल केडीएच परियोजना में लोडर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं इस दुर्घटना के बाद ट्रेड यूनियन से जुड़े सभी नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक मालिक से नई मोटरसाइकिल देने की मांग कर रहे थे वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद लगभग चार घंटे तक केडीएच ट्रांसपोर्टिंग रोड पूरी तरह बाधित रहा।
Leave a comment