सयाल डी वर्कशॉप में सीसीएल के होमगार्ड को ड्यूटी के दौरान चोरो ने किया घायल।सीसीएल कर्मियों ने सीसीएल अस्पताल लाया
रामगढ़ । रामगढ़ जिले के सयाल डी वर्कशॉप में चोरों का आतंक देखने को मिला जहां घात लगाए चोरों ने चोरी के दौरान एक सुरक्षा कर्मी को पीटकर घायल कर दिया,सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के सीसीएल जीएम मुख्यालय के समीप सीसीएल सायल डी परियोजना के वर्कशॉप में काम कर रहे थे होमगार्ड इस बीच चोरों ने चोरी के दौरान मार कर किया घायल। बता दें कि बीते रात दर्जनों की संख्या में पहुंचे चोर चोरी करने पहुंचे थे उसी समय एक होमगार्ड राजू मुंडा ने चोरो को पकड़ने के प्रयास किया. पर चोरो ने उल्टा होमगार्ड पर हमला कर उसे घायल कर दिया। आनन-फानन में तत्काल होमगार्ड को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Leave a comment