देवघर : देवघर के पथरोल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में सेंट्रल बैंक की हेड कैशियर की मौत हो गई। हादसा कलहोड़ मोड़ के पास पिकअप वैन और स्कूटी में टक्कर से हुई। स्कूटी सवार महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान गिरिडीह जिले के कर्बला रोड निवासी नेहा ऋषि (38) के रूप में हुई है। वह सिमरामोड़ स्थित सेंट्रल बैंक में हेड कैशियर के पद पर पदस्थापित थीं। नेहा ऋषि के दो बेटे हैं। उनके पति बक्सर में इनकम टैक्स अधिकारी हैं। पथरोल थाना के सब इंस्पेक्टर विकास पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए देवघर भेज दिया है और दुर्घटना में शामिल पिकअप वैन की तलाश कर रही है।
Leave a comment