

बड़कागांव क्षेत्र गोंदलपुरा गांव में ग्रामीणों ने अड़ानी ग्रुप के द्वारा जबरन जमीन लेने को लेकर लगातार 61 वें दिन धरना प्रदर्शन किया । नव झारखंड फॉउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने अड़ानी, एनटीपीसी (NTPC) और त्रिवेणी सैनिक माइनिंग (Triveni Sainik Mining) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने ग्राम सभा के माध्यम से तय कर लिया है कि वे अपना जमीन अड़ानी कंपनी को नही देगी। उसके बावजूद कंपनी यहाँ से जा नही रही। एनटीपीसी एवम सहयोगी कंपनी त्रिवेणी सैनिक द्वारा किये जा रहे खनन, डिस्पैच तथा परिवहन का काम बड़ी तेजी से चल रहा है।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों के प्रति कंपनी का रवैया बेहद निराशाजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
किशोरी राणा ने कंपनी को चेताते हुए कहा कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का निदान करें अन्यथा आंदोलन के लिए उन्हें बाध्य होना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के आम सभा एंव ग्राम सभा बैठकों को रद्द किया। लेकिन अब अड़ानी उस जमीन को जबरन अपने कब्जे में ले रही है । यहाँ तक कि हमारे जन प्रतिनिधि सांसद एंव विधायक भी इस मामले से पीछे हट रहे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि रैयतों की जीत होगी। समाधान के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए। आंदोलन के तत्पश्चात सभी पयार्वरण पखवाड़ा के तहत पेड़ो में रक्षा सूत्र बंधा। आंदोलन में मुख्य रूप से पुर्व मुखिया श्री कांत निराला, कृष्णा राणा , मुखिया बासुदेव यादव, देवनाथ महतो, अनिरुद्ध कुमार , मनोज गुप्ता, लखिन्दु ठाकुर, मो. इब्राहिम , इमाम साहब, एंव अन्य सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a comment