Jharkhand

पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खोलने की करें पहल सभापति

Share
Share
Khabar365news

झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति की सभापति ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति के सभापति सह माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता ने धनबाद परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ पुस्तकालयों की समीक्षा की।

उन्होंने जिले में संचालित जिला पुस्तकालय के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार से जानकारी ली। पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तक, कर्मियों व पढ़ने आने वाले अगंतुकों तथा छात्रों के संबंध में पूछा।

सभापति ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पंचायत स्तर पर पुस्तकालय होने की मांग लोगों द्वारा की जाती है। बच्चों का भविष्य बनाने के लिए इच्छाशक्ति को मजबूत करें और बच्चों की मांग को ध्यान में रखते हुए, उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करे।

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर पुस्तकालय नहीं है। ऐसे में बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कतें होती है। इसलिए व्यवस्थित रूप से सभी पंचायतों में पुस्तकालय का निर्माण की पहल करे।

समीक्षा के क्रम में सभापति ने मंडलकारा धनबाद में संचालित पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तक, उसके संचालन, बच्चों की पाठ्य सामग्री, खिलौना आदि के संबंध में जेल अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। साथ ही अनुदान राशि से क्रय किए गए पुस्तक के संबंध में पूछा।

सभापति सह माननीय विधायक ने राजस्व, पेयजल एवं स्वच्छता, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, आपूर्ति, जल संसाधन, पथ निर्माण, परिवहन, नगर निगम, पशुपालन, स्वास्थ्य, कल्याण, विशेष प्रमंडल आदि विभागों के द्वारा संचालित कार्यों, उसके प्रगति व कार्य पूरा होने की तिथि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। वहीं, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी को योजनाओं को गति देने व कल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छादित करने को कहा।

बैठक में डीआरडीए निदेशक श्री मुमताज अली अहमद, आपूर्ति पदाधिकारी श्री योगेंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकार, डीएसपी हेडक्वार्टर श्री अरविंद कुमार सिंह, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी श्री रामप्रवेश कुमार, गव्य विकास पदाधिकारी, जेल अधीक्षक समेत सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingCrimeJharkhandRanchi

वेज की जगह नॉन-वेज चला गया पार्सल, सनक में ठोक दिया विजय को गोली, मौ’त

Khabar365newsरांची : राजधानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वेज की...

BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन 22 चोरी की बाइक बरामद, 15 अपराधी दबोचे गए

Khabar365newsरांची: झारखंड के रांची स्थित नामकुम थाना पुलिस ने 15 अपराधियों को...