■ नहाय खाय संपन्न, खरना आज
रामगढ़ – रजरप्पा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों में नहाय खाय के साथ ही चार दिवसीय सूर्य उपासना का पर्व चैती छठ व्रत शनिवार से शुरू हो गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में भक्ति का बयार बहने लगी है। शनिवार को सुबह से ही छठ व्रतियों ने विभिन्न तालाबों एवं घाटों में स्नान कर अरवा चावल, सेंधा नमक युक्त चना दाल और कद्दू की सब्जी का सेवन किया। रविवार को खरना किया जाएगा। इस दौरान छठ व्रती दिनभर उपवास कर शाम को विधि-विधान से रोटी खीर का प्रसाद तैयार करेंगे। तत्पश्चात भगवान सूर्य को स्मरण कर देर शाम प्रसाद ग्रहण करेंगे। इधर बाजारों में लोग पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही खरीदारों से बाजार पटा रहा। इस दौरान लोग मिट्टी के बर्तन, दउरा, सूप आदि का खरीदारी भी किया।
छठ व्रतियों ने पूजा के लिए सुखाया गेंहू
विभिन्न छठ घाटों में स्नान कर वापस आने पर व्रतियों ने पूजा के लिए गेहूं की साफ सफाई किया। छठ व्रत करने वाले तमाम छठ व्रतियों के घर में गेहूं धोया और सुखाया गया। प्रसाद के लिए अलग से लाल गेहूं की साफ सफाई किया गया है।
Leave a comment