
सद्दाम खान लोहरदगा ब्यूरो
भंडरा/लोहरदगा। प्रखंड के उदरंगी गांव स्थित मेला टाड़ में चेहल्लुम मेला का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से गुलाम मुस्तफा रामगढ़, प्रखंड सदर आफताब आलम,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष परवेज अंसारी,शशिकांत उरांव,बीडीओ प्रतिमा कुमारी,थाना प्रभारी अरविंद सिंह, मुखिया परमेश्वर महली,अब्दुल रउफ शामिल हुवे वहीं गुलाम मुस्तफा ने कहा की यह त्योहार कर्बला में शहीद हुवे को याद दिलाता है । इस मेला में अस्त्र शस्त्र लाठी खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शशिकांत उरांव ने कहा संस्कृति को बचाए रखना हमरा दाइत्व है प्रखंड सदर आफताब आलम ने कहा की खेल के साथ साथ हमे शिक्षा में भी ध्यान देना है बच्चे ही हमारे देश का भविष्य होते है। बीडीओ ने कही की इस तरह का लाठी खेल भली भांति ही देखा जाता है इस खेल से हम यह प्रेरणा मिलती है की अस्तय में सत्य की जीत हुवि है। परवेज अंसारी,परमेश्वर महली ने कहा इस मौके पर कव्वाली का प्रोग्राम ने मेला में चार चांद लगा दिया है और इस तरह का खेल देखकर इमामे हुसैन, इमामे हसन, नन्हे अली असगर की याद दिलाती है।वहीं इस मौके पर मीडिया प्रभारी, वसीम अकरम,शकील अहमद, दीपक अधिकारी सहित मंच संचालन अलीहसन अंसारी, गुलाम अंसारी, सलमान अंसारी मुमताज अंसारी, खुर्शीद अंसारी सिद्दिक,हसीबुल इलियास, तबरेज,अख्तर, बाबर, सरताज,वसीम, अफरीदी के अलावा।
मेला में कुल अठारह टीम के खिलाड़ी भाग लिए।
जिसमे पहला इनाम पर चांदनी चौक अकाशी टंगरा टोली ने कब्जा जमाया,दूसरा इनाम का हकदार सुरसा रहा वहीं तीसरा इनाम तिगरा चौथा नूरी कमिटी अकाशी। इसी तरह सभी टीमों को अपने प्रदर्शन के हिसाब से एक एक डेग देकर चेहल्लुम कमिटी उदरंगी की ओर से हौसला अफजाई किया गया।
Leave a comment