डकरा : डकरा,खलारी ,राय, चुरी, मानकी, सुभाष नगर,मोहन नगर,मैकलुस्कीगंज, के छठ घाट में लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन छठवर्तियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। साथी साथ इस चार दिवसीय लोक आस्था महापर्व का आज समापन हो गया।

इस दौरान छठ घाटों पर छठ पर्व करने वाले व भक्तों की काफी भीड़ देखी गई और लोगों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख शांति समृद्धि की कामना की । वहीं प्रशासन की ओर से छठ पर्व को देखते हुए सुरक्षा के चाकचौबंद व्यवस्था किए गए थे।


कोयलांचल के सभी घाटों पर प्रशासन के तैनाती की गई है। वहीं कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा व्रतियों के बीच फल दूध का वितरण किया है। छठ घाट में छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए भी व्यवस्था की गई है। वहीं छठ पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। इधर छठ गीतों से पूरा कोयलांचल का महौल भक्तिमय हो गया है।

Leave a comment