
डकरा : लोक आस्था का महान पर्व छठ डकरा क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के साथ शांति पूर्वक मनाया जा रहा है डकरा के सुभाषनगर, , मोहननगर, मानकी, चुरी, डकरा पम्प हाॅउस, दामोदर नदी घाट पर हजारो श्रद्धालुओं ने डुबते सुर्य को अध्र्य दिये।

मोहननगर डकरा के छठ पूजा समिति की ओर से छठ व्रतियों के लिए आज जागरण का कार्यक्रम आयोजित की गई है । पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्ण चैहान ने बताया कि हर वर्ष छठ व्रतियो के लिए घाट पर रात्रि विश्राम पर बिशेष व्यवस्था की गयी हैं। समिति की ओर से पूजन सामग्री निःशुल्क वितरण भी किया गया।

साथ ही यहां भगवान भास्कर की प्रतिमा मुख्य आर्काण का केन्द्र रहा। सीसीएल के अलावे क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, स्थानीय लोग मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान देते आते है।
Leave a comment