
हजारीबाग, झारखंड: पेलावल दक्षिणी पंचायत की मुखिया नूरजहां ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग, हजारीबाग को पत्र लिखकर जल जीवन मिशन घर-घर जल नल योजना की आधा अधूरा काम को पेलावल दाक्षिणी में अविलंब चालू कराने की मांग की है। और साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त को भी आवेदन दिया है और साथ ही कहा है कि बिना देर किए हुए इस योजना को जल्द से जल्द चालू किया जाए जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके।
नूरजहां ने अपने आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत पेलावल दक्षिणी में लगभग पच्चीस (25) सोलर जल मिनार लगाए गए हैं, लेकिन इनमें से केवल चार से पांच जल मिनार ही चालू हैं। बाकी सभी जल मिनार अधूरे हैं और कुछ मिनारों में कनेक्शन नहीं है। और 15-20 बोंरिंग करने के लिए छूट गया जो अभी तक नहीं किया है। जिसका सर्वे लिस्ट में नाम है। उसे भी अभिलम्ब किया जाए। इस गर्मी में पानी पिने के लिए जनता तराह तराह कर रहे है। क्योंकि कुंआ का भी पानी सुख चूका है। इस बात को लेकर मैं ठेकेदार को कई बार एवं उनके कार्यकर्ता को फोन कर बताए तो उन लोगो के द्वारा कोई रूचि नहीं ली जा रही है
नूरजहां ने उचित सुरक्षा देख-रेख के लिए पानी की कमी के चलते लोगों को जीवन में कई समस्याएं उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने इस समस्या को ठीक करने के लिए अधिकारियों से अविलंब सक्रिय कार्रवाई करने की अपील की है।
उन्होंने गर्मी के मौसम में पानी की कमी से ग्रामवासियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। उन्होंने शुद्ध पानी की उपलब्धता न केवल घरेलू उपयोग के लिए बल्कि नौकरी, शिक्षा आदि के लिए भी महत्वपूर्ण माना।
इसके साथ ही, नूरजहां ने पानी के उपलब्ध होने की सामाजिक और आर्थिक महत्वता पर भी जोर दिया है और उम्मीद की है कि अधिकारी तत्परता से इस समस्या का समाधान करेंगे।
नूरजहां ने अंत में कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए पूरी ग्राम पंचायत की सहमति और साथ की आवश्यकता है ताकि जल जीवन मिशन को सफल बनाया जा सके।
Leave a comment