(हजारीबाग) पेलावल दक्षिणी पंचायत के मुखिया नूरजहां ने हजारीबाग के उपायुक्त के नाम उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर राजन के घर से अल हिरा स्कूल तक लगभग छह सौ मीटर जर्जर सड़क पर पीसीसी पथ निर्माण कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि यह पथ काफी जर्जर है। खासकर बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में काफी फजीहतों का सामना करना पड़ता है। यहां अभिवंचित बहुल लोगों की संख्या अधिक है। इसलिए इस पथ को पक्कीकरण की सख्त आवश्यकता है। बता दे कि मुखिया नूरजहां लोगो के हित में हमेशा खड़ी रहती है और निस्वार्थ भावना से लोगों का काम करती है क्षेत्र के लोग इनसे कभी-भी किसी टाइम डायरेक्ट अपनी समस्या को लेकर मिल सकता है।
Leave a comment