धनबाद. रविवार को जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से हॉस्पिटल के चैयरमैन प्रदीप मंडल,मैनेजिंग डायरेक्टर ई.नित्यानंद मंडल ने हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर, नर्स,कर्मचारियों के साथ केक काटकर क्रिसमस डे मनाया . सभी ने एक दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी. मौके पर हॉस्पिटल के चैयरमैन प्रदीप मंडल,मैनेजिंग डायरेक्टर ई.नित्यानंद मंडल,प्रवीर मंडल, सतीश मंडल, अजय मंडल,भैरव मंडल, राजेश मंडल,विवेक मंडल,सौरव मोदक, पिंकू कुमार,निलेश यादव,नाजिर अंसारी,आशीष मंडल,डॉ.आर एन सिंह,डॉ पी एन रजक,डॉ किमी मंडल,सूरज मंडल सभी कर्मचारी गण उपस्थित
Leave a comment